राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किए जाने के बाद सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पहली गणतंत्र दिवस परेड संपन्न हुई. उत्तराखंड ने अपनी झांकी को वोट देने की पहल करते हुए उसका लिंक सांझा किया है( https://www.mygov.in/group-poll/vote-your-favorite-tableau-republic-day-2023/ ) वही गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उत्तराखंड, की झांकी में अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम की मंदिर श्रृंखला तथा रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की नैसर्गिक वन्यजीवों की सुंदरता के साथ छोलिया नृत्य करते हुए कलाकारों को जगह दी गई.
वही केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और त्रिपुरा की झांकियों में नारी शक्ति और महिला सशक्तीकरण की झलक प्रमुखता से दिखी. गणतंत्र दिवस परेड कई मायनों में खास और अलग थी। परेड में पहली कतार में सेंट्रल विस्टा, कर्तव्य पथ, नए संसद भवन के निर्माण में शामिल श्रमिकों को जगह मिली. साथ ही परेड में मेक इन इंडिया पर जोर रहा.