हाल ही में शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से आनंद विहार (दिल्ली) पहुंचने में आधा घंटा कम समय लेगी।
यह बात उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम अजय नंदन ने कही। वे बृहस्पतिवार को ओक ग्रोव स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
मसूरी पहुंचे उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के डीआरएम अजय नंदन ने कहा कि ट्रेन का यात्रा समय घटाने के लिए हमें ट्रैक पर बहुत काम करना है, जिसे चिह्नित किया जा रहा है।
उम्मीद है कि 6 महीने में हम सभी काम पूरे कर लेंगे और वंदे भारत आधे घंटे पहले ही दून से आनंद विहार का सफर तय कर लेगी।
डीआरएम ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग जितने भी टनल है उन सभी पर एक साथ काम चल रहा। स्टेशनों का काम भी तेजी से चल रहा है।हमारी कोशिश दिसंबर 2024 तक काम पूरा करने की है। दून एक्सप्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि दून एक्सप्रेस ऋषिकेश से संचालित की जा रही है।
-
अभी इसको देहरादून वापस लाने का कोई प्रस्ताव नही है। इस साल के बजट में 75 करोड़ रुपये का एक अंब्रेला प्रोविजन रखा गया है। इस प्रोविजन के तहत ओक ग्रोव स्कूल कोई भी विकास कार्य स्वीकृत कर सकते हैं।