वीडियो लाइक व क्रिप्टो पेमेंट ने नाम पर ठगी की आ रही लगातार शिकायतों के बाद एसटीएफ ने इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
इस प्रकार की ठगी में पीडितों से तीन चरणों में ठगी होती है। पहले चरण में रेंडम नंबर पर व्हाट्सएप व टेलीग्राम के माध्यम से संदेश भेजे जाते हैं। जहां कुछ वीडियो और यूट्यूब पसंद करने के लिए कहा जाता है।
एसटीएफ का कहना है कि यह एक नया बढ़ता हुआ अपराध है। इसमें जहां पीड़ित न पैसे गंवाता है, बल्कि दूसरों को अट्रैक्ट करने के लिए अपनी डिटेल भी शेयर करनी पड़ती है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की ठगी में पीडितों से तीन चरणों में ठगी होती है। पहले चरण में रेंडम नंबर पर व्हाट्सएप व टेलीग्राम के माध्यम से संदेश भेजे जाते हैं। जहां कुछ वीडियो और यूट्यूब पसंद करने के लिए कहा जाता है। प्रत्येक के लिए 50 रुपये का भुगतान किया जाता है। इसके बाद पीड़ित को वीडियो पसंद का स्क्रीनशॉट भेजने के लिए कहा जाता है।