उत्तराखंड के कार्बेट पार्क में कई बार सफारी के दौरान जीवों का हमला देखने को मिल जाता है, वही एक ऐसा ही वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वयरल हो रहा है, जहा पर्यटकों पर बाघ ने झपट्टा मारा , वीडियों गिरिजा पर्यटन जोन का बताया जा रहा है .
वीडियो जमकर हो रहा वयरल
वीडियो कार्बेट पार्क के गिरिजा पर्यटन जोन का बताया जा रहा है वही यह वीडियो दिसंबर के समय का बताया गया। 11 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में जिप्सी सवार पर्यटक झाड़ी से निकलते बाघिन को देखने के लिए खड़े हैं। झाड़ी से निकलती बाघिन सड़क पार करने के लिए पर्यटकों को घूरते व दहाड़ते हुए बाहर निकल रही है।
कैमरे में कैद हुई बाघिन
वही पर्यटक मोबाइल से उसकी वीडियो बना रहे थे तभी बाघिन जिप्सी की ओर हमला करते हुए दौड़ी। कुछ ही सेकेंड के बाद बाघिन तेजी से वापस मुड़कर भी चली जाती है। वीडियो में बाघिन का व्यवहार गुस्से से भरा नजर आ रहा है। हालांकि वन्य जीव विशेषज्ञ व गाइड संजय छिम्वाल की माने तो यह वीडियो दिसंबर का है .