प्रदेश में बारिश न मात्र हुई जिसके कारण राज्य में सूखी ठंड से लोगों को सता रही थी. वही प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। बता दे की सरोवर नगरी नैनीताल में बारिश के साथ ही ओले गिरने से ठंड में इजाफा हो गया है। कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए हैं।
मौसम ने बदला मिजाज
राज्य में मौसम ने करवट बदल ली। कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होनी शुरु हो गई है। वही नैनीताल में भी मंगलवार को बारिश हुई। इसके साथ ही ओले भी गिरे जिस से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
बारिश ने बढ़ाई ठंड
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल में सुबह से ही बादल लगे हुए थे। शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और शाम सात बजे करीब बारिश होनी शुरु हुई । बारिश लगभग 20 मिनट तक हुई और इसी के साथ शहर में ओले भी गिरे।
बर्फबारी की नहीं संभावना
मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिला है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल नैनीताल और आसपास की ऊंचाई वाली पर्वतीय चोटियों में बर्फबारी की संभावना नहीं है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम 6 डिग्री रहा। वहीं आर्द्रता अधिकतम 90 और न्यूनतम 55 प्रतिशत रही।