उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम फिर बदलाव की ओर है।वही जहा एक तरफ सुबह मौसम बदला हुआ नजर आया तो वही कई इलाकों में आज बारिश के आसार है।
राज्य में छाए बादल
आज उत्तराखंड के ज्यादातर जगहों पर बादल छाए हुए नजर आए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। वही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 23 दिसंबर को राज्य के देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं पहाड़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के असर से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश जनपदों में मौसम बदला रहेगा। नैनीताल, अल्मोड़ा, हरिद्वार, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिले में बारिश की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड का शीतकालीन पर्यटन काफी हद तक यहां के मौसम पर निर्भर करता है। ऐसे में अगर जल्द ही बर्फबारी हुई तो उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की मनमांगी मुराद पूरी हो सकती है।