भारत का स्वीजरलैंड कहे जाने वाले औली में सीजन की पहली बर्फ़बारी हुई है. हालांकि बर्फ़बारी काफी हल्की थी, लेकिन बर्फ़बारी के बाद पुरे इलाके का नजारा बेहद खूबसूरत है.
नवम्बर महीने के दुसरे हफ्ते में ही बर्फ़बारी होने से स्थानीय व्यवसायों में बेहद खुशी है. आगे आने वाले महीनों में सैलानियों के आने उम्मीद भी काफी बढ़ गयी है. अभी से ही दिसम्बर तक ही बुकिंग होटलों में आने लगी है. साथ ही वहां पहले से मौजूद सैलानियों में भी काफी उत्साह का माहौल है.
ऊपर पहाड़ों में बर्फ़बारी होने से नीचे के तराई इलाकों में भी ठण्ड काफी बढ़ गयी है. ठंडी हवाओं से राजधानी देहरादून और आस पास के इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. रात को तापमान 15° तक पहुंच चुका है.