उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से देहरादून में होगा. प्रदेश की पांचवीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सरकार ने 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक आहूत करने के लिए विधानसभा को सूचना भेज दी है. मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने शीतकालिन सत्र को मंजूरी दे दी है.
बता दें, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा इस शीतकालीन सत्र को लेकर अंतिम मोहर आज की कैबिनेट बैठक में लगाई गयी. इस सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में आगामी सत्र को गैरसैंण या देहरादून में करने के लिए नेताओं से सुझाव लिए गए थे, जिसमें शीतकालीन सत्र को लेकर कई विधायकों की मांग को देखते हुए शीतकालीन सत्र देहरादून में ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
सत्र के लिए आये 500 से अधिक सवाल
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि सत्र की तैयारियां के लिए जल्द ही विधानसभा में कैबिनेट बैठक बुलाकर शीतकालीन सत्र की रूपरेखा तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के लिए विधायकों ने अलग-अलग महकमे के 500 से ज्यादा सवाल लाए हैं. आने वाले एक-दो दिनों में इनकी संख्या और भी बढ़ सकती है.