देहरादूनः अमूल दूध के सभी वैरिएंट के दामों को 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया गया है। यह बढ़ोतरी आज से लागू कर दी गई है। इसके बाद मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इससे पहले दिसंबर 2022 में मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। कंपनी का कहना है कि पिछले 15 महीनों में बढ़ती इनपुट लागतों की वजह से वह दाम बढ़ाने पर विवश हुई।
मदर डेयरी पूरे भारत में प्रतिदिन 45-47 लाख लीटर दूध की सप्लाई करती है। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 35-36 लाख लीटर दूध की सप्लाई करती है। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी पाउच और मिल्क बूथ में दूध बेचती है।
अमूल ताजा दूध की एक लीटर थैली अब 54 रुपये की जगह 56 रुपये में मिलेगी, जबकि अमूल गोल्ड की एक लीटर थैली 66 रुपये की जगह 68 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा गाय के दूध की एक लीटर थैली अब 1 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 57 रुपये में मिलेगी। कंपनी ने भैंस के दूध की कीमत भी 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 70 रुपये से 73 रुपये कर दी है।