उत्तराखंड के टिहरी जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अर्न्तगत महिलाओं और छात्राओं को 15 दिवसीय चौ-पहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योजना के तहत मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार को बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में इस प्रशिक्षण को हरी झण्डी दिखाकर आरम्भ किया।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास
अगले 15 दिनों तक ये प्रशिक्षण शिव ओम मोटर ड्राइविंग ट्रेनिग स्कूल बौराड़ी टिहरी के माध्यम से दिया जाएगा। मनीष कुमार ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी महिलाओं और छात्राओं को अच्छे से कार चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा ताकि वाहन चलाने में वे आत्मनिर्भर बन सकें।
ट्रैफिक नियमों करने की बात
इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी सभी प्रशिक्षुओं से अपेक्षा की। मनीष कुमार ने शिव ओम मोटर ट्रैनिंग स्कूल के प्रशिक्षकों से नए प्रशिक्षुओं पर ज्यादा ध्यान देते हुए वाहन नियमों का अनुपालन कराते हुए प्रशिक्षण देने को कहा।