बीते कई दिनों से उत्तराखण्ड के लोग तेज धूप और गर्मी की वजह से बेहाल-परेशान थे. लेकिन मौसम विभाग के इस खबर से उन्हें राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने 18 जून तक राज्य में बारिश और आंधी के चलते राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही मौसम विभाग ने 20-25 तक राज्य में मानसून के दस्तक देने की बात कही.
कुमाऊँनी जिलों में दिखेगा अत्याधिक असर
राज्य के कुमाऊँनी मंडल में राज्य के दूसरे
हिस्से के मुकाबले मौसम विभाग ने अत्याधिक तेज बारिश और आँधी चलने की आशंका व्यक्त की. मौसम विभाग की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में अत्याधिक येलो अलर्ट जारी किया गया. जबकि मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.