देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज ने अपना अलग रुख दिखाया है। राज्यभर में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज शुक्रवार को 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पार्वतीय जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है।
देहरादून सहित उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में गरज- चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश के पार्वतीय जिलों में गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश हो सकती है।
गुरुवार को भी देहरादून में बारिश का दौर रुक रुक कर चला रहा। प्रदेश भर में बारिश और मलबा आने से 93 मार्ग बंद है। रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में कुंड पुल के पास कटाव होने के चलते वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग कुंड चुन्नीबैंड से कालीमठ गेट गुप्तकाशी का प्रयोग किया जा रहा है। सोनप्रयाग गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग में लिंचोली के पास मलबा आने से मार्ग बंद है। उत्तरकाशी में दो राज्य और 9 ग्रामीण मार्ग बंद है। वहीं, नैनीताल में एक राज्य और 10 ग्रामीण मार्ग बंद है।
बागेश्वर में 12 ग्रामीण मार्ग देहरादून में एक राज्य और 7 ग्रामीण मार्ग बंद है। वहीं, 31 जुलाई को केदार घाटी में हुई अतिवृष्टि के चलते जगह-जगह फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों सहित 15000 से अधिक को हवाई और पैदल मार्गाे से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।