देहरादून। उत्तराखंड में मौसम आफत बन कर टूट रहा है। बिगडते मौसम के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, उत्तरकाशी, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के असर है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार 11 अगस्त के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 10 और 11 अगस्त की भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं। शुक्रवार को देहरादून में दिनभर मौसम साफ रहा तेज धूप के कारण गर्मी से लोग बेहाल रहे। लेकिन शाम के समय बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान भी कुछ नीचे आ गया। कुछ देर की बारिश से देहरादून की सड़क तालाब बन गई और उसकी वजह से लोग जाम से जूझते नजर आए।
पर्यटकों के लिए जारी की गई चेतावनी
आपदा की स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की कई टुकड़ियों को संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है। इन टुकड़ियों को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य करने के लिए तैयार रखा गया है। साथ ही, पर्यटकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्राओं को स्थगित कर दें और मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।