उत्तराखंड में इन दिनों मौसम साफ नजर आ रहा है, लेकिन कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल रही। पर्वत में बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। वही मैदान में कई इलाकों में कोहरा देखने को मिल रहा है.
कुछ दिनों में मौसम में बदलाव
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन मौसम में बदलाव आने की संभावना कम ही है। कुछ दिन प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान में वृद्धि और न्यूनतम तापमान में कमी बनी रह सकती है।
पहाड़ में YELLOW ALERT जारी
वही मौसम विज्ञान की माने तो पर्वतीय क्षेत्रों में पाले को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में धूप खिलने के चलते कड़ाके की ठंड से कुछ राहत है, हालांकि सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है।