देहरादून: गर्मी का प्रकोप से मैदानों में दिन के समय सन्नाटा छा रहा है। देहरादून में तो गर्मी ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है यहाँ तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है। वहीं उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के चलते बढ़ती गर्मी से राहत मिली है।
इन दिनों उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी से पहाड़ और मैदान दोनों बेहाल है, तापमान के अधिक बढ़ने के कारण मैदानी क्षेत्रों में पिछले 10 वर्षों के भी रिकॉर्ड टूट चुके हैं। दोपहर में लू के थपेड़ों ने बाजार की गतिविधियों को शांत कर दिया। दिन के समय लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहर के बाद हुई बारिश से लोगों को हल्की राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी सूचनां में आज राज्य के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और टिहरी के कुछ हिस्सों में वर्षा होने की संमभावना है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और मैदानी इलाकों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।