भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री शंकर कोरंगा द्वारा आयोजित एम बी इंटर कॉलेज हल्द्वानी में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान कार्यक्रम युवा जोश युवा सोच कार्यक्रम में जनता का विशाल हुजूम आया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करी।
अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के युवा काफी मेहनती हैं, यहां के हर परिवार से कोई ना कोई देश की सेवा हेतु जरूर जाता है।
लेकिन आज हमारे कई युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और इसमें कहीं ना कहीं विदेशी ताकतों का भी हाथ है। उन्होंने कहा कि यह हम सब की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास के युवाओं को इस गंदगी से जरूर बाहर निकाले।
शंकर कोरंगा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा हमारे सबसे महत्वपूर्ण अंग है और हमारी युवा आज सिर्फ देश में नहीं विदेश में भी भारत का नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इस गलत संगत में पड़कर अपनी जिंदगी व परिवार की जिंदगी को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि हल्द्वानी से नशा मुक्त उत्तराखंड की शुरुआत हो और धीरे-धीरे यह अभियान पूरा उत्तराखंड में फैले।
उन्होंने जनता से अपील की कि आप सब लोग भी इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान जरूर दें।
इस अवसर पर मेयर जोगेंद्र रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, रेणु अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।