पहले भारतीय अर्जुन पुरस्कार विजेता
क्रिकेटर सलीम दुर्रानी की 2 अप्रैल की सुबह 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.सलीम दुर्रानी भारत के विख्यात हरफनमौला खिलाड़ी थे. उन्हें आक्रमक बल्लेबाजी के अलावा “ऑफ स्पिन बॉलिंग” के लिए भी जाना जाता था.
सलीम दुर्रानी ने अपने कैरियर की शुरुआत 1 जनवरी 1960 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी.उन्होंने भारत के लिए करीब 13 साल तक क्रिकेट खेला. इस दौरान 19 मुकाबलों में उन्होंने 1202 रन निकले. उनकी औसत 25.04 थी .
सलीम दुर्रानी के बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक भी निकला.
साल 1961-1962 में भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से हराया था और सलीम दुर्रानी सीरीज के हीरो रहे थे.
सलीम दुर्रानी ने अपने काबलियत के दम पर न सिर्फ अर्जुन पुरस्कार जीता,वहीं रिटायर्मेंट के बाद उन्होंने अपनी किस्मत फिल्मी दुनिया में भी आजमाएं.उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘चरित्र’ दिग्गज अभिनेत्री परवीन बॉबी के साथ की.
बता दें कि सलीम दुर्रानी का जन्म अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था.जब वे 8 महीने के थे तब उनका परिवार कराची आ गया. इसके बाद में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो सलीम दुरानी भारत में आ गए थे.