केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 6 अप्रैल को आएंगे देहरादून, करेंगे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण।
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 6 अप्रैल को देहरादून आएंगे। इस दौरान वह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के साथ साथ कई नयी योजनाय भी ला सकते हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की ओर से गडकरी के उत्तराखंड आगमन के संबंध में शासन को पत्र लिखा।
सूत्रों से पता चला है कि गडकरी नई दिल्ली से ही आर्थिक गलियारे के रूप में विकसित किए जा रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का सड़क मार्ग से होते हुए गणेशपुर या आशारोड़ी तक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह प्रेस को भी संबोधित कर सकते हैं।
वर्तमान में, दिल्ली से देहरादून के बीच की यात्रा में लगभग 5.30-6 घंटे लगते हैं परन्तु अब यात्री दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के माध्यम से ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंच सकते हैं, जिसके अगले साल तक पूरा होने की संभावना है।