एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हराया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 217 रन का विशाल स्कोर बनाई. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी.
चेन्नई की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने धुआंधार शुरुआत की. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने तूफानी शुरुआत की. दोनों ने पहले 8 ओवर में चेन्नई को 100 रन के पार पहुंचा दिया.ऋतुराज ने 31 गेंदों पर 58 रन की शानदार पारी खेली.वहीं डेवोन कोनवे ने भी 29 गेंद पर 47 रन बनाए.फिर शिवम दुबे और मोइन अली ने 32 रन की अहम साझेदारी की. शिवम ने 27 तो मोइन अली ने 19 रन की पारी खेली.अंत में अंबाती रायडू और धोनी ने तेजी से रन बनाकर चेन्नई को बेहद ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रायडू ने 14 गेंद पर 27 तो धोनी ने 3 गेंद पर 12 रन की तूफानी पारी खेली.
लखनऊ की गेंदबाजी
लखनऊ की तरह से सबसे सफल गेंदबाज रवि बिश्नोई साबित हुए. उन्होंने ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटका. ख़तरनाक बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज और शिवम दुबे को आउट किया. साथ ही क्रीज पर जम चुके मोइन अली को भी बिश्नोई ने आउट किया.आवेश खान ने भी 1 विकेट हासिल किया.उसने बेन स्टोकस को आउट किया.वहीं मार्क वुड सबसे महंगे बोलर साबित हुए . वुड ने 4 ओवर में 49 रन खर्च किए. लेकिन साथ ही 3 विकेट भी हासिल किया.
लखनऊ की बल्लेबाजी
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने तूफानी शुरुआत की.उसने शुरुआती छह ओवर में 80 रन बना डाले. कायेल मेयर्स ने 22 गेंद पर 53 रन की शानदार तूफानी पारी खेली.पहले विकेट के लिए 5.3 गेंद पर 79 रन की तेज़ शुरुआत दी. इसके बाद लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.कप्तान केल राहुल 20,दीपक हुड्डा 2,क्रुनाल पंड्या 9 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हो गया.लेकिन निकोलस पुरन ने 32 और कृष्णपा गौतम 17 ने तेज़ पारी खेली.मग़र वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. चेन्नई की तरह से मोइन अली ने 4,तुषार देशपांडे ने 2 और मिशेल सेंटर ने 1 विकेट हासिल किया.
मोइन के हरफ़नमौला खेल की वजह से जीता चेन्नई
मोइन अली के हरफ़नमौला खेल की वजह से चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हराया.चेन्नई के दूसरे विकेट गिरने पर उतरे मोइन अली ने 13 गेंद पर 19 रन की बढ़िया पारी खेली.जिसमें उन्होंने ने 3 शानदार चौके मारे.
वहीं बोलिंग में उन्होने 4 ओवर में मात्र 26 रन देकर 4 विकेट झटका.जिसमें से ख़तरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे कायेल मेयर्स(53) को आउट किया.लखनऊ के कप्तान राहुल ,क्रुनाल पंड्या व मार्कस स्टोनिस जैसे बल्लेबाज को आउट किया. उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया.