भारतीय रिजर्व बैंक ने आम आदमी को बड़ी राहत ही है।
नए फाइनेंसियल ईयर में आर बी आई की एमपीसी के साथ ये पहली मीटिंग थी, जो 3 अप्रैल 2023 को शुरू हुई थी और इसमें जनता के लिए भी अच्छी खबर थी। देश में महंगाई, जनवरी में 6.52% और फरवरी में 6.44% पर रही थी, जो कि आर बी आई के तय किय गय दर से ज्यादा है। इसको देखते हुए आरबीआई ने नए फाइनेंसियल ईयर की पहली एमपीसी मीटिंग में रेपो रेट को स्थिर रखने का ऐलान किया है, यानी रेपो रेट 6.50% ही रहेगा।
शक्तिकांत दास ने मीटिंग के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में जारी पुनरुद्धार को पहले जैसा बनाय रखने के लिए हमने नीतिगत दर को यथावत रखने का निर्णय किया है, पर जरूरत पड़ने पर हम स्थिति के हिसाब से अगला कदम उठाएंगे।