जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहे, आईपीएल के 37वे मैच में मेजबान टीम राजस्थान ने चेन्नई को 32 रनों से मात दी. राजस्थान ने इस सीजन में चेन्नई को दूसरी बार हराया है. इससे पहले भी राजस्थान ने चेन्नई को 3 रनों से हराया था.
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने साहसिक फैसला लेते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए; वही जवाब में मेहमान चेन्नई की टीम 6 विकेट पर 170 रन ही बना पाए.
राजस्थान की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद ही खतरनाक रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की. बटलर ने 21 गेंद पर 4 चौके की मदद से 27 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. उन्होंने यशस्वी जयसवाल का अच्छा साथ निभाया. फिर बल्लेबाजी करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने महज 17 रन बनाए. संजू सैमसन और यशस्वी जयसवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 39 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. सैमसन तुषार देशपांडे का शिकार बने. कप्तान के आउट होने के तुरंत बाद ही अच्छी पारी खेल रहे, यशस्वी जयसवाल ने भी अपना विकेट गंवा दिया. यह भी तुषार देशपांडे का शिकार बने. लेकिन जयसवाल ने सिर्फ 43 गेंदों में आठ चौके और 4 गगनचुंबी छक्के की मदद से 77 रन बनाए. इस सीजन फॉर्म में चल रहे कैरीबियन स्टार सिमरन हेटमायर कुछ खास नहीं कर पाए ;उन्होंने महज 8 रन के अपने निजी स्कोर पर महीश तीक्षणा का शिकार बने. फिर अंत में बल्लेबाजी करने आए, देवदत्त पादिक्कल और ध्रुव जुड़ेल ने 21 बॉल पर आतिशी 48 रन की साझेदारी की. जहां पार्टिकल ने 13 बॉल पर 27 रन बनाए तो वही जुड़ैल ने 15 बॉल पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. वहीं चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ने 2 और रवींद्र जडेजा और महीश तीक्षणा ने 1-1 विकेट लिया.तो वही पथिराना सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने अपने 4 ओवरों में 48 रन लुटाए.
चेन्नई की बल्लेबाजी
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने अच्छी शुरुआत की. चेन्नई की बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 42 रन बनाए. पावरप्ले की आखिरी गेंद पर देवन कॉन्वे (8) रन एडम जंपा का शिकार बने. जल्द ही एडम जंपा ने फिर चेन्नई को दूसरा झटका दिया. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे, ऋतुराज गायकवाड को जेमपा ने आउट कर दिया; गायकवाड ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. फिर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 33 गेंदों पर 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. अजिंक्य रहाणे (15) मोईन अली और रविंद्र जडेजा ने 23-23 रन बनाए.लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में बदल नहीं पाए,जिसके कारण चेन्नई ने यह मुकाबला 32 रनों से गवां दिया. चेन्नई की तरफ से एडम जेमपा 3 व रविचंद्र अश्विन ने 2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया.
यशस्वी बने प्लेयर ऑफ द मैच
राजस्थान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 43 गेंदों पर 77 रन बनाए;जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उन्होंने सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 86 तो कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रन की बेमिसाल साझेदारी की. जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम ने 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. और चलने को 32 रनों से मात दी.
इसे जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका पर नंबर एक स्थान पर काबिल हो गई है.