कोलकाता के ईडन गार्डंस में हो रहे आईपीएल के 39 वे मैच में मेहरबान टीम गुजरात टाइटंस ने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पायदान में पहुंच गई है.
टॉस जीतकर हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 रनों का अच्छा टोटल खड़ा किया. कोलकाता की तरफ से ओपनिंग करने आए रहमानुल्लाह गुरबाज़ और न.जगदीशन ने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े. जगदीशन 19 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने. पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर भी मोहम्मद शमी का शिकार बने,वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 39 गेंद पर 7 छक्के और 5 चौके की मदद से तूफानी 81 रनों की पारी खेली. उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 34 रन बना है. इसके अलावा कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाया; व्यंकटेश अय्यर(11), कप्तान नितीश राणा (4) और रिंकू सिंह ने 19 रन बनाएं. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 3, जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम गुजरात ने यह मुकाबला 13 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत लिया. गुजरात की तरफ से ओपनिंग करने आए रिद्धिमान साहा और और शुभ्मन गिल ने गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 गेंदों पर 41 रनों की साझेदारी की.हालांकि रिद्धिमान साहा महज 10 रन बनाकर आंद्रे रसैल का शिकार बने.फिर दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभ्मन गिल ने 50 रन जोड़े. पांड्या ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए, कप्तान पांड्या हर्षित राणा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. कप्तान के आउट होने के तुरंत बाद सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल भी सुनील नारायण की गेंद पर आउट हो गए. गिल ने अपनी पारी में 35 का सामना करते हुए 8 चौके की मदद से 49 रन बनाए. अब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए दोनों नए बल्लेबाज विजय शंकर और डेविड मिलर ने महज 39 गेंदों पर 87 रनों की तूफान व नाबाद साझेदारी करते हुए गुजरात को यह मुकाबला 7 विकेट से जीता दिया. विजय शंकर ने सिर्फ 24 गेंदों पर 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 51 रन बनाए, तो वहीं डेविड मिलर ने 18 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 32 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से हर्षित राणा, आंद्रे रसैल और सुनील नारायण ने 1-1 विकेट झटका.
जोशुआ लिटिल बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
आइरिश गेंदबाज जोशुआ लिटिल बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 6.25 की इकोनामी से सिर्फ 25 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. कोलकाता की रीड की हड्डी कहे जाने वाले, उसके मध्यक्रम को जोशुआ लिटिल ने एक ही ओवर में आउट कर दिया. व्यंकटेश अय्यर (11) और कोलकाता के कप्तान नितीश राणा (4 )को एक ही ओवर में आउट कर , कोलकाता को बैकफुट में ढकेल दिया.