आईपीएल का 48वा मैच राजस्थान के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा जाएगा. मुकाबले में पॉइंट्स टेबल पर टॉप में चल रहे गुजरात और राजस्थान आपस में टकराएंगे.
बता दें,मेज़बान राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला मुंबई के हाथो हारकर आ रहा. वहीं मेहमान गुजरात भी अपना पिछला मुकाबला अपने घर में दिल्ली से हारकर आ रही है. गुजरात 131 रन के टार्गेट को चेज करने में नाकाम रही.
दोनों टीमें हैं फॉर्म में
शुक्रवार शाम खेले जाने वाले मुकाबले की दोनों टीमें शानदार फॉर्म में चल रही है. जहां गुजरात में अपने 9 मुकाबले में से 6 में जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप में पहले स्थान पर काबिज है तो वहीं राजस्थान ने अपने 9 मुकाबले में से 5 में जीतकर पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है.
हिसाब चुकता करना चाहेगी गुजरात
राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे है; राजस्थान और गुजरात के मुकाबले में गुजरात टाइटंस हिसाब बराबर करने उतरेगी. बता दें, दोनों टीमें गुजरात और राजस्थान का इस सीजन एक- दूसरे के खिलाफ दूसरा मुकाबला है. इससे पहले वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को उसके घर में आखिरी ओवर में 3 विकेट से हराया था.