हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 47 वे मुकाबले में मेहमान टीम कोलकाता ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, कोलकाता की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही. कोलकाता के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी पहली ही गेंद पर मार्को जेनसेन का शिकार बने. दूसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर भी महज 7 रन बनाकर मार्को जेनसेन का शिकार बने.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए, नीतीश राणा और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 19 रनों को साझेदारी की, लेकिन रॉय जल्दबाजी के चक्कर में कार्तिक त्यागी का शिकार बन गए. फिर बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह और कप्तान राणा ने मिलकर 61 रनों की साझेदारी की.राणा ने अपनी पारी में 42 तो वहीं रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए. आंद्रे रसेल (24) और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप मे खेल रहे अनुकूल रॉय(13) ने भी अच्छी पारी खेली. हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में मार्को जेनसेन और टी नटराजन ने 2-2, तो मयंक मार्कण्डेय, भुवनेश्वर कुमार,कार्तिक त्यागी और कप्तान मार्करम ने 1-1 विकेट लिए.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही. हैदराबाद का पहला विकेट 29 रनों पर गिरा. हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए; अभिषेक शर्मा 9 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के ,तो मयंक अग्रवाल 18 रन बनाकर हर्षित राणा के शिकार बने. तीसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए व इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे राहुल त्रिपाठी 20 तो वही हैरी बुक 0 रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद का स्कोर 54 रन पर 4 विकेट हो गया ऐसा लगने लगा कि हैदराबाद की टीम यहां से जीत नहीं पाएगी. लेकिन पांचवें विकेट के लिए बल्लेबाजी कर रहे कप्तान एडन मार्क्रम और हेनरिक क्लासेन ने 70 रनों की साझेदारी की. क्लासेन अपनी पारी में 20 गेंद खेलते हुए 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 36 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने. तो कप्तान एडन मार्क्रम ने 41 रनों की अच्छी पारी खेलकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने. हैदराबाद के फिनिशर अब्दुल समद ने 21 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
चक्रवर्ती की चाल में फंसा हैदराबाद
आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए 9 रन बचाने थे. उन्होंने आखिरी ओवर में 3 रन दिया. अपने ओवर की तीसरी गेंद पर अब्दुल समद को आउट कर मैच स्कोर कोलकाता की तरफ मोड़ दिया. इन्हीं की वजह से कोलकाता ने यह मुकाबला हैदराबाद 5 रनों से हरा दिया. उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवार्ड से नवाजा गया.