कोलकाता के इडेन गार्डंस स्टेडियम में खेले जा रहे हैं, आईपीएल के 53वे मुकाबले में मेज़बान कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया.
मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन अच्छा स्कोर बनाया. पंजाब की सलामी बल्लेबाज ने 2 ओवर में 21 रन की सधी साझेदारी की. पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभ्सिमरन सिंह महज 12 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. हर्षित राणा ने अपने दूसरे ओवर में पंजाब को फिर से बड़ा झटका दिया, भानुका राजपक्षे 0 रन बनाकर चलते बने. खतरनाक ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन मुकाबले में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया वे 15 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने. चौथे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा और कप्तान गब्बर ने मिलकर 53 रनों की अच्छी साझेदारी की, जिसमें जितेश शर्मा ने 2 छक्के लगाकर 21 रन बनाए. जितेश भी वरुण चक्रवर्ती के शिकार बने. 15 ओवर में गेंदबाजी करने आए पार्ट -टाइमर गेंदबाज कप्तान नितीश राणा ने पंजाब के कप्तान धवन को आउट कर दिया. कप्तान धवन ने 47 गेंद खेलते हुए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए. 139 रन के स्कोर पर 17वे और 18वे ओवर में पंजाब के 2 विकेट गिर गए. 19 रन बनाकर ऋषि धवन वरुण चक्रवर्ती के,तो 4 रन बनाकर सैम करन,सुयश शर्मा का शिकार बने. फिर आठवें विकेट के लिए शाहरुख खान और हरप्रीत बरार ने 16 गेंदों पर 40 रन की नाबाद साझेदारी कर कोलकाता को 179 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. जहां शाहरुख खान ने 8 गेंदों पर 21 तो वहीं हरप्रीत बरार 9 गेंदों पर 17 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 3 हर्षित राणा ने 2 और नितीश राणा और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिया.
रोमांचक तरीके से जीता कोलकाता
मेजबान कोलकाता ने मुकाबले को बेहद रोमांचक तरीके से आखिरी गेंद पर 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही. कोलकाता के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की. हालांकि सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज मुकाबले में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए, वह 15 रन बनाकर नेथन एलिस का शिकार बने. जल्दी सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी आउट हो गए; वे 38 रन बनाकर हरप्रीत बरार का शिकार बने. तीसरे विकेट के लिए कप्तान नितीश राणा और व्यंकटेश अय्यर ने 51 रनों की साझेदारी की. हालांकि अय्यर महज 15 रन बनाकर राहुल चहर के शिकार बने. राहुल चाहर ने अपने अगले ही ओवर में कप्तान नितीश राणा का भी विकेट झटक, पंजाब को मुश्किल में ला खड़ा कर दिया. कप्तान राणा ने 38 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. पांचवें विकेट के लिए बल्लेबाजी कर रहे आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने 27 गेंदों पर 54 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की.
आंद्रे ने बदला मैच
मुकाबले में कोलकाता को जीतने के लिए आखरी दोनों में 26 रन बनाने थे. 19 ओवर में गेंदबाजी करने आए, अनुभवी गेंदबाज सैम करन को रसेल ने 3 छक्के मारे और मुकाबले को लगभग- लगभग कोलकाता केलिए एक तरफा कर दिया. 19वे ओवर में कोलकाता ने कुल 20 रन बनाए. अब कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 6 रन बनाने थे. अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली 5 गेंदों पर सिर्फ 4 रन दिए और आंद्रे रसैल को रन आउट कर दिया. अब कोलकाता को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे, लेकिन रिंकू सिंह ने चौका लगाकर कोलकाता को 5 रनों से मुकाबला जीता दिया. रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 21 रन बनाए. और आंद्रे रसेल ने 23 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 42 रन बनाए. उन्हें इस पारी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजा गया.