सुपर सेटरडे का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजाइंट्स आपस में टकराएंगे. जहां लखनऊ प्लेऑफ में जाने के लिए जद्दोजहद कर रही है,वहीं हैदराबाद के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद में अभी भी बरकरार है.
बता दें,मेजबान हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान को उसके घर में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर को 4 विकेट से हराया. वहीं, लखनऊ अपना पिछला मुकाबला गुजरात के हाथों 56 रन से पीटकर आ रही है.
दोनों टीमों केलिए जितना जरूरी
सुपर सैटरडे में खेले जा रहे पहले मुकाबले की दोनों टीमों को प्लेऑफ में जाने के लिए मुकाबला जितना बेहद ही जरूरी है. क्योंकि लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने 11 मुकाबलों में 5 में जीतकर पांचवें स्थान पर हैं तो वहीं हैदराबाद अपने 10 मुकाबलों में 4 में जीतकर नौवें स्थान पर है. लखनऊ के अलावा आरसीबी और पंजाब भी अपने 11 मुकाबलों में 5 में जीत चुकी है और प्लेऑफ की कांटे भरी होड़ में शामिल है. वहीं मेजबान हैदराबाद भले ही पॉइंट्स टेबल पर नौवें स्थान पर है लेकिन अगर वह लगातार अपने चारों मैच में जीत दर्ज करती है तो प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रहेगी.
बदला लेना चाहेगी हैदराबाद
आईपीएल का 58वा मुकाबला हैदराबाद और लखनऊ के बीच खेला जाएगा. बता दें, लखनऊ और हैदराबाद का इस सीजन यह दूसरा मुकाबला है. इससे पहले वाले मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी थी. आज हैदराबाद लखनऊ को घर में हराकर हिसाब चुकता करना चाहेगी.