दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए है;आईपीएल के 59वे मुकाबले में मेहमान पंजाब किंग्स ने दिल्ली को 31 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ पंजाब की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अब भी बरकरार है.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने को उत्तरी दिल्ली ने पंजाब को 167 रन पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली अच्छी शुरुआत के बावजूद भी इस मामूली लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकीं. और मुकाबले में 31 रन के बड़े अंतर से हार गया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पंजाब के सलामी बल्लेबाज व कप्तान शिखर धवन सिर्फ 7 रन बनाकर ईशांत शर्मा का शिकार बने. मुकाबले में पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शतक जड़;अपनी टीम को 167 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. प्रभ्सिमरन सिंह मुकाबले में 158.46 की स्ट्राइक रेट से 65 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 6 छक्के की मदद से 103 रन बनाए. इनके अलावा पंजाब का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. पंजाब के पांच बल्लेबाज अपने दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके. जिसमें कप्तान गब्बर(7), लियम लिविंगस्टोन(4),जितेश शर्मा(5), हरप्रीत बरार(2) और शाहरुख खान(2) शामिल हैं. हालाकी सैम करन ने 20 रन जरूर बनाए लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए. मुकाबले में दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में ईशांत शर्मा ने सर्वाधिक 2 और कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट झटके.
अपने घर में इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद ही खतरनाक रही. दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने सिर्फ 6.2 ओवर में 69 रन की साझेदारी की. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर 200 की स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए. वहीं दिल्ली के दूसरे सलामी बल्लेबाज पी.साल्ट 21 रन बनाए. दिल्ली का पहला विकेट पी.सॉल्ट के रूप में गिरा,वे हरप्रीत बरार का शिकार बने. इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों की विकेटो की झड़ी लग गई. मिचेल मार्श(3), राइली रूसो(5),इस सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल(1), मनीष पांडे(0) रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली ने सिर्फ 19 रन के भीतर अपने 6 विकेट गंवा दिया. हालांकि मुकाबले में अमन खान और प्रवीण दुबे ने 30 रनों की साझेदारी जरूर की, लेकिन वे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. दोनों खिलाड़ी 16-16 रन बनाकर नाथन एलिस का शिकार बने. पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में हरप्रीत बरार ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके इनके अलावा राहुल चाहर और नाथन एलिस ने 2-2 विकेट झटके. मुकाबले को पंजाब ने बड़ी आसानी से 31 रनों से अपने नाम कर लिया.