हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान राजस्थान में सामने होंगी.
बता दें जहां पंजाब किंग्स अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली के हाथों 15 रनों से हार गई. वहीं राजस्थान अपना पिछला मुकाबला अपने ही घर में बेंगलुरु के हाथों 112 रनों की करारी हार झेल कर आ रही है; राजस्थान महज 59 रन पर ही ढ़ेर हो गयी.
राजस्थान के लिए अभी उम्मीद की किरण
पॉइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर चल रहे राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में जाने का उम्मीद अब भी बरकरार है. राजस्थान बारिश ने अब तक 13 मैचों में 6 मुकाबले में जीत हासिल की है. राजस्थान को प्लेऑफ में जाने के लिए उसे अपना आज का मुकाबला अच्छे मार्जन से जीतना पड़ेगा. लेकिन इससे कहीं ज्यादा राजस्थान को प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरे टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा. राजस्थान को प्लेऑफ में जाने केलिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस को अपना अगला व आखिरी मुकाबला हारना पड़ेगा.
वहीं पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर चल रही है. पंजाब किंग्स ने भी अपने 13 मुकाबलों में 6 में जीत हासिल की है. अगर वह आज का मुकाबला जीत भी जाती है तो प्लेऑफ में उसका पहुंचना लगभग- लगभग नामुमकिन है. क्योंकि उसका नेट-रन-रेट बहुत खराब है.
बदला लेना चाहेगी राजस्थान
धर्मशाला में खेलने वाली दोनों टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला है. इससे पहले दोनों टीमें असम के बरसापारा स्टेडियम में टकरा चुकी है. जहां पंजाब में राजस्थान को हाई स्कोरिंग गेम में 5 रन से हरा दिया था. आज राजस्थान पंजाब को हराकर बदला चुकता करना चाहेगी.