बुधवार को बंगलौर के श्रीकांटेरावा इंडोर स्टेडियम में खेल गए, साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ( एस-ए-एफ-एफ) कप में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंद दिया. मुकाबले में भारत की तरफ से स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने हैट्रिक 3 गोल और उदंता सिंह कुमम ने 1 गोल जड़ा.
मुकाबले में भारत के सुनील छेत्री ने पहले हाफ में दो गोल जड़े; पहला गोल मैच के 10वें मिनट, तो दूसरा गोल उन्होंने 16वे मिनट में पेनल्टी गोल मारा. हाफ टाइम तक भारत 2-0 से मुकाबले में लीड कर रहा था. हाफ टाइम के बाद सुनील छेत्री ने 74 वें मिनट में पेनल्टी गोल्ड मारकर अपना हैट्रिक पूरा किया. जबकि रही सही कसर उदंता सिंह कुमम ने पूरी कर दी. उन्होंने मैच के 81वे मिनट में भारत की ओर से चौथा गोल मारा. जबकि पाकिस्तान ने पूरे मुकाबले में एक भी गोल नहीं दागा. बता दें, भारत 4-2-3-1 के कॉम्बिनेशन और पाकिस्तान 5-4-1 के कॉम्बिनेशन के साथ मुकाबले में उतरी थी.
छेत्री बने एशिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गोलर स्कोरर
बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सुनील छेत्री ने हैट्रिक गोल जड़ा; इस कारनामें के साथ ही सुनील छेत्री एशिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर और दुनिया के चौथे गोल स्कोरर बन गए हैं. उन्होंने 90 गोल के साथ ही मलेशिया के मोख्तार दाहरी(89) को पीछे छोड़ दिया है. उनसे आगे अभी क्रिस्टियानो रोनालडो(123), एशियाई मूल के अली देई(109), और लियोनल मेसी(103) हैं.