शनिवार को बेंगलुरु के कांतीर्वा स्टेडियम में खेले गए,साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ( एस-ए-एफ-एफ) कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ‘SAFF’ कप के फाइनल में पहुंच गया है.
अब 4 जुलाई मंगलवार को भारत और कुवैत के बीच फाइनल खेला जाएगा.
बता दें, सेमीफाइनल के इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर निर्धारित समय (90 मिनट) और दिए गए अतिरिक्त समय में 0-0 हो सका, जिसके बाद मुकाबले का नतीजा निकालने केलिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया.
कैसे निर्धारित हुई जीत?
लेबनान को भारत ने बहुत आसानी से पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया.
बता दें, पेनल्टी शूटआउट में भारत के चारों पेनाल्टी गोल सफल,जबकि लेबनान के शुरुआती 2 पेनाल्टी गोल असफल,तो 2 पेनाल्टी गोल सफल रहे. बता दें,भारत की जीत के हीरो गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधु रहे, जिन्होंने शूटआउट में कुछ शानदार बचाव किए.
ऐसे हुआ शूटआउट
सुनील छेत्री (भारत)- गोल
हसन माटुक (लेबनान)- पेनल्टी मिस
अनवर अली (भारत)- गोल
वालिद एस. (लेबनान)- गोल
एन. महेश सिंह (भारत)- गोल
मोहम्मद सादिक (लेबनान)- गोल
उदांता सिंह (भारत)- गोल
खलील बादेर (लेबनान)- पेनल्टी मिस