बीते कुछ दिनों से, देश के उतरी राज्यों में हो रही भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण (सबसे ज्यादा) हिमाचल प्रदेश का हाल ब्द से बस्तर है. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड से भी भयावह तस्वीरें सामने आ रही है. जगह-जगह से भूस्खलन, पुल टूटने, नाव की तरफ कार बहने की भयावह तस्वीरें सामने आ रही है.
बता दें, उत्तराखंड में भी कई दिनों से भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए, राज्य के कई स्कूलों में छुट्टी भी दी गई. भारी बारिश के कारण, राज्य की 249 से अधिक सड़कें बंद है, आवागमन ठप पड़ा हुआ है. राज्य में हो रही, चारधाम यात्रा भी बुरी प्रभावित हुई है. चारधाम में फंसे श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया जा रहा है.
पहाड़ी राज्यों में आई इस भयावह आपदा को देखते हुए, केंद्र सरकार ने आपदा प्रभावित राज्यों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने 22 राज्यों को 7532 करोड़ रुपये की आपदा राशि देने की घोषणा की.
बता दें, केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 413 करोड़ आपदा राशि देने की घोषणा की. इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा की, “आज केंद्र सरकार द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के तहत उत्तराखण्ड को ₹413.20 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किए जाने पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार !”