देहरादून : भाजपा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुने जाने पर संबंधित राज्यवासियों को बधाई दी हैं । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यंत्रियों के चयन में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के लिए पीएम मोदी समेत शीर्ष पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
पार्टी का सर्वसमावेशी निर्णय- प्रदेश अध्यक्ष
तीनों राज्यों के सीएम के नाम सामने आने पर भट्ट ने कहा की ये लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पार्टी का सर्वसमावेशी निर्णय है । उन्होंने कहा, भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, यही वजह है कि विधायकों ने सामंजस्य बैठाते हुए सर्वसमित्ति से अपने नेता का चुनाव किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यंत्रियों को दी बधाई
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हाल ही में बने तीनों सीएम मोहन यादव, विष्णुदेव सहाय और भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है । साथ ही समस्त देवभूमिवासियो की तरफ से तीनों राज्यों की जनता को भाजपा नेतृत्व में विकास को लेकर शुभकामनाएं दी हैं ।
पीएम नरेंद्र मोदी का किया आभार व्यक्त
मुख्यमंत्रियों के चुनाव में सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व देने के लिए भट्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा, राष्ट्रपति के उपरांत छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज से सीएम का चुनाव, समाज से उपेक्षित वर्ग को आगे बढ़ाने को लेकर पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है । इसी तरह मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग से आए कार्यकर्ता को कमान सौपना बताता है कि हमारी नीति ही नही निर्णय भी पिछड़े वर्ग को महत्व देने वाले हैं । साथ ही राजस्थान में भजन लाल का चुना जाना भाजपा नेतृत्व की सामान्य, लेकिन योग्य और क्षमतावान कार्यकर्ता की परख को दर्शाता है।
विपक्ष पर साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की हम आदिवासी, ओबीसी, सामान्य समेत समाज के सभी वर्गों को जिम्मेदारी देकर आगे बढ़ाते है, और विपक्ष केवल बातें बनाता है