उत्तराखंड में मूल निवाल भू-कानून मामला गरर्माया हुआ है। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखण्ड में एक बार फिर मूल निवास का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है। विभिन्न जनसंगठनों ने 24 दिसम्बर को देहरादून में आहूत मूल निवास स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। इस मुहिम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नामचीन लोग भी मूल निवास के सर्मथन में नजर आ रहे है। वही अब कांग्रेस भी पीछे नहीं हटी।वही अब कांग्रेस भी मूल निवास भू- कानून के समर्थन में उतरी
मूल निवास के सर्मथन में उतरी कांग्रेस
मूल निवास और भू-कानून मामला लगातार तुल पकड रहा है, राज्य में फिलहाल हलचल का महौल है, वही अब कांग्रेस कमटी के पूर्व विधायक अध्यक्ष करन माहरा भी मूल निवास और भू- कानून के समर्थन में मैदान में आ उतरे।
कांग्रेस सदा जनता के साथ
वही कांग्रेस कमटी द्वारा दिए गए पत्र में लिखा की कांग्रेस सदा जनता के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी, कहा की कांग्रेस मूल निवास और भू-कानून का सर्मथन करती है, कहा की भाजपा जनता की भावनाओं को देखते हुए सही निर्णय ले।