Uniform Civil Code उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया था. जिसके बाद कमेटी ने आज यूसीसी का फाइनल ड्राफ्ट धामी सरकार को सौंप दिया है. वहीं विधानसभा के विशेष सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक को सदन के पटल पर रखा जाएगा. जिस पर पूरे देश की नजर उत्तराखंड पर टिकी हुई है.
विशेषज्ञ समिति ने आज शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। तीन फरवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार यूसीसी की ड्राफ्ट रिपोर्ट पर चर्चा करेगी और विधेयक को मंजूरी देगी। इसके बाद पांच फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान यूसीसी विधेयक को सदन पटल पर रखा जाएगा। छह फरवरी को इसे सदन में लाए जाने की संभावना है। सदन से पारित होने के बाद इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह अधिनियम बन जाएगा। हालांकि सियासी गलियारों में इसे राष्ट्रपति को भेजे जाने को लेकर भी चर्चाएं गरम हैं।