परिवार वालों ने कहा कि किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, लेकिन अब पता चला है कि किशोरी ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या हुई थी। इस जघन्य अपराध को उसी के माता-पिता ने अंजाम दिया। बच्ची के माता-पिता उसके प्रेम प्रसंग से नाराज थे। बिरादरी में बदनामी के डर से उन्होंने बेटी को मार डाला।
15 साल की बेटी की कर दी हत्या
घटना रुद्रपुर के पहाड़गंज इलाके की है। 24 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रेम प्रसंग से नाराज होकर पहाड़गंज में शफी अहमद और उसकी पत्नी खातून जहां ने अपनी 15 साल की बेटी की हत्या कर दी है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया
दोनों आरोपी शव को दफनाने के लिए रामपुर गए थे। पुलिस को सूचना मिली तो टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव के चेहरे और गले पर चोट के निशान मिले थे। पोस्टमार्टम में किशोरी की मौत की वजह गला घोंटने से होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद माता-पिता को हिरासत में ले लिया गया।
तो इस वजह से की बेटी की हत्या
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो साल पहले उन्हें पता चला था कि उनकी बेटी की पहाड़गंज में रहने वाले लड़के से दोस्ती है। तब उन्होंने बेटी की पिटाई कर भविष्य में लड़के से न मिलने की हिदायत दी थी। 23 फरवरी की रात वे खाना खाकर सो गए थे। 24 फरवरी की सुबह खातूनजहां की आंख खुली तो बेटी कमरे में नहीं थी। उसने पति को जगाया और बेटी की खोजबीन की।वे छत पर गए तो बेटी ऊपर वाले कमरे के बाहर खड़ी थी। छत की तरफ जाते समय किसी के भागने की आवाज सुनाई दी थी। लेकिन छत पर बेटी अकेली थी। पति ने बेटी को थप्पड़ मारे और उसे खींचकर नीचे ले आए थे। बाद में बेटी ने बताया कि वो पड़ोस के लड़के से मिलने छत पर गई थी। इस बात से माता-पिता इतने नाराज हुए कि बेटी को मार डाला। पिता ने बेटी का मुंह दबाया और मां ने दुपट्टे से गला दबाया था। बाद में आरोपियों ने मोहल्लेवालों से कहा कि बेटी ने फांसी लगा ली।