उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलते दिख रहा है, काफी दिनों की तेज गर्मी के बाद मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र ने 11 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ बिजली चमकने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है। बीते शाम हुई अचानक बारिश से पौड़ी और उत्तरकाशी में अतिवृष्ठि से तबाही का मंजर देखने को मिला है।
मौसम विज्ञान केन्द्र द्वार जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के 11 जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और चंपावत के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, इन जिलों में तेज आसमानी बिजली के साथ बौछार पड़ने और तेज हवाएं चलने के पूर्वानुमान लगाया जा रहे है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार मैदानी इलाकों में दोपहर में हवाएं चलने के साथ, मौसम शुष्क रहने से गर्मी यथावत रहेगी