मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली में अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नव निर्वाचित सदस्य अजय टम्टा ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर मुख्यमंत्री ने अजय टम्टा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात पर सी.एम धामी ने कहा कि, अजय जी सदैव प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनका प्रशासनिक अनुभव व जनसेवा के प्रति समर्पण राज्य के विकास में सहायक सिद्ध होगा।
उत्तराखंड की अल्मोड़ा (आरक्षित) लोकसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा सांसद अजय टम्टा को रविवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इससे पहले 2014 में पहली बार सांसद चुने गए 51 वर्षीय अजय टम्टा को कपड़ा राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी। अजय टम्टा के चुनावी सफर में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा उनके लंबे समय के प्रतिद्वंद्वी थे। 2009 में प्रदीप टम्टा से हारने के बाद अजय टम्टा ने उन्हें अगले तीन आम चुनावों 2014, 2019 और 2024 में हराया।