देहरादूनः मानसून के आगमन के साथ राज्यभर मे लगातार दो दिन से बारिश और तेज मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, कुमाऊं में अतितीव्र वर्षा की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसे लेकर ऑरेंज और शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन अतिवृष्टि की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका है।
संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए गुरुवार को प्रदेश के सात जिलों पौड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर में 12वीं तक के सभी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
बारिश के कारण 111 सड़के बंद
राज्य में मानसून की बारिश लगातार कहर मचा रही है। आपदा प्रबंधन से प्रप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में कुल 111 छोटी-बड़ी सड़के बंद हो रखीं है। जिसमें देहरादून में 13, रुद्रप्रयाग में 12, बागेश्वर में 25, पिथौरागढ़ में 17, अल्मोड़ा में 6, चंपावत में 3, पौड़ी में 5, चमोली में 25, टिहरी में 8 सड़कों का बंद होना बताया जा रहा है।