देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश ने आम जनमानस को परेशान किया हुआ है। राज्य के अधिकतर जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ कई दौर की भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र में इन सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से संवेदनशील इलाकों में ना जाने की अपील भी की है। उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते 387 के लगभग सड़कें बंद हो गई थी जिनमें से 62 सड़को को खोल दिया गया था। खराब मौसम और भूस्खलन से चार धाम यात्रा पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।
मानसून से चारधाम यात्रा प्रभावित
बरसात शुरू होने के साथ ही चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी भारी कमी दर्ज की गई है। तीर्थ यात्रियों से बेहद जरूरी होने पर ही चार धाम यात्रा पर आने की अपील भी की जा रही है। क्योंकि जगह-जगह भूस्खलन जोन सक्रिय हो गए हैं जिसकी वजह से सड़के बाधित हो रही हैं। बदरीनाथ हाईवे रविवार सुबह बाधित हुआ था। जिसे 34 घंटे के बाद सोमवार की शाम को खोला जा सका। विष्णु प्रयाग और घुड़सिल में हाईवे बाधित होने के कारण लगभग 2000 श्रद्धालु आठ किलोमीटर की दूरी तय कर बद्रीनाथ धाम पहुंचे।
387 सड़के बंद हैं, 62 को खोल दिया गया
प्रदेश में भारी वर्षा के कारण अब तक 387 सड़के बंद हैं जिनमें से 62 सड़कें खोल दी गई हैं। गढ़वाल मंडल के अंतर्गत सभी जनपदों में बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बड़ा है लेकिन फिलहाल कोई खतरे की बात नहीं है। जबकि कुमाऊं में सिंचाई खंड अल्मोड़ा के अंतर्गत विगत चार दिनों से भारी बारिश होने के कारण कोसी, पनार आदि नदियों, गधेरे उफान पर हैं।