देहरादून: बढ़ती बारिश से खुली जगहों पर पानी जमा हो रहा है। इससे फिर एक बार डेंगू जैसी समस्या पनपने की मुश्किलें खड़ी हो रही है। शहर में डेंगू से निपटने के लिए सर्वे चल रहा है। शुक्रवार को 178 जगहों पर लार्वा पाया गया। इनमे से 37 घरो के अंदर डेंगू का लार्वा मिला है। जबकि घरो के बहार भी कई स्थानों पर लार्वा पनप रहा है। देहरादून में अब तक 415 घरो में डेंगू का लार्वा मिल चुका है। जबकि खुले स्थानों, सार्वजनिक पार्को समेत अन्य स्थानों पर लार्वा टीमों को मिल रहा है।
डेंगू से बचाव के उपाय
बाहर जाते समय लंबी बाजू के कपड़े, पैंट और मोज़े पहनें। हल्के रंग के कपड़े भी मच्छरों को भगाने में मदद कर सकते हैं।
कीट विकर्षक: उजागर त्वचा और कपड़ों पर DEET, पिकारिडिन, या लेमन यूकेलिप्टस के तेल के साथ मच्छर विकर्षक लगाएँ।
हर दूसरे दिन मच्छरों को भगाएं; मच्छरों को मारने वाली क्रीम लगाएं और अपने हाथ-पैरों को ढक कर रखें; अपने घर के अंधेरे कोनों में कीटनाशक का छिड़काव करें।
घर के आसपास या घर के अंदर पानी जमने ने दें, इसका खास ख्याल रखें. कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें और सफाई करें
यदि आपमें डेंगू के लक्षण नजर आ रहे तो आपको परहेज करना होगा. जिससे आपके शरीर का वायरस दूसरों तक न पहुं सके
.
रोगी को लगातार पानी पीलाते रहें, इससे पानी की कमी नहीं होगी.
डेंगू होने पर पपीते के पत्तों का जूस, खट्टा फल, नारियल पानी और हल्दी कै सेवन करना चाहिए