उत्तराखंड में फर्जी पहचान पत्र बनाने वालों के खिलाफ धामी सरकार सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाने वालों को चेतावनी दी है.
फर्जी आधार और वोटर कार्ड बनाने वालों की खैर नहीं
प्रदेश में गलत तरीके से अपात्र और संदिग्ध लोगों को आधार कार्ड वोटर आई समेत बिजली पानी के कनेक्शन देने वाले कर्माचरियों की नौकरी जा सकती है. सीएम ने कहा कि अपात्र लोगों को इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले कर्मचारियों को निलंबित करने के बाद उन्हें बर्खास्त किया जाएगा. साथ ही बाहरी लोगों, संदिग्ध गतिविधियों की नियमित निगरानी की जाए.
कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
दरअसल सीएम धामी ने कहा है कि राज्य सुरक्षा से जुड़े विषय पर किसी भी तरह से कोई समझौती नहीं किया जाएगा. सीएम ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वो खुद फिल्ड में जाकर इसकी मोनीटरिंग करें. बता दें कि प्रदेश में कई फर्जी कार्ड्स बनाने की शिकायतें आ रही थी. जिसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है.