रूस और यूक्रेन के युद्ध ने दोनों देशों में तनाव पैदा कर रखा है. यूक्रेन में इस जंग की वजह से कई लोग देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. पूर्व मिस यूक्रेन Veronika Didusenko भी अपने सात साल के बेटे के साथ कीव छोड़ने पर मजबूर हो गई हैं. उन्होंने मंगलवार को वीमेन्स राइट्स एटॉर्नी Gloria Allred के लॉस एंजेलिस ऑफिस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश छोड़ने पर अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए दूसरे देशों से मदद की अपील की है।
मिस यूक्रेन 2018 Veronika Didusenko ने बताया कि वे और उनका 7 साल का बेटा हमले के पहले दिन एयर रेड सायरन और धमाकों की आवाज से जागे. फिर उन्होंने घर खाली किया और हजारों दूसरे लोगों के साथ पैदल ही बॉर्डर के लिए निकल पड़े. वे कहती हैं- ‘यूक्रेन की सीमा तक का सफर….कोई जगह नहीं थी जहां सायरन या रॉकेट या बमबारी की आवाज नहीं सुनाई दे रही थी।