देर रात दिल्ली समेत पुरे उत्तर भारत और नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किये गए है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गयी है. भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के पास नेपाल से लगी सीमा पर था.
भूकंप का सबसे ज्यादा असर नेपाल में देखने को मिला है जहाँ भूकंप से मरने वालों का आकड़ा बढ़ कर 6 हो गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से बताया गया ये हादसा घर गिरने की वजह से हुआ है.
आपको बता दे की पिछले 24 घंटों में नेपाल में 4 बार भूकंप के झटके महसूस किये गए है. साथ ही उत्तर भारत में भी पिछले कुछ दिनों से भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे है. इस से पहले रविवार सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे.