v
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का किया रुख
केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कोर्ट में याचिका दाखिल कर अंतरिम बेल को 7 दिन बढ़ाने की मांग
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक सशर्त अंतरिम जमानत दी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है।
सीएम केजरीवाल ने अपनी एक याचिका में दावा करते हुए कहा कि, गिरफ्तारी के बाद उनका 7 किलो वजन घटा गया है। साथ ही उनका कीटोन लेवल भी बढ़ा है। मैक्स के डॉक्टरों ने अरविंद केजरीवाल की जांच की। अभी पेट-सीटी स्कैन और अन्य कई टेस्ट करवाने की बाकी हैं। इन जांचों को कराने के लिए सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन की मांग की है।
एक जून तक राहत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की है। केजरीवाल ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी अंतरिम जमानत की अवधि को स्वास्थ्य के आधार पर 7 दिन और बढ़ाए जाने का शीर्ष अदालत से अनुरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार करने के लिए 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी।