मंदिर परिसर पहुंचने पर उन्होंने पहले मंदिर के दर्शन किए। बाद में पत्नी मल्लिका नड्डा व अन्य परिजनों के साथ महामृंजय मंदिर में रुद्राभिषेक किया। यहां पंडित लक्ष्मी दत्त भट्ट ने पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया। इसमें आनंद भट्ट, भगवान भट्ट, शेखर भट्ट, शुभम भट्ट, तारा भट्ट आदि ने सहयोग किया।
इस मौके पर प्रबंधक भगवान भट्ट सहित मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य और अन्य लोग भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष का कुमाऊं परिधान में पारंपरिक तौर पर महिलाओं ने स्वागत भी किया।इससे पहले गुरुड़ाबांज हेलीपेड पर भी उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विधायक द्वाराहाट महेश नेगी, सुभाष पांडे, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, किरन पंत, विनीत बिष्ट आदि शामिल रहे। इधर स्थानीय लोगों ने जागेश्वर मन्दिर को विश्व धरोहर घोषित किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र दिया।