उत्तराखंड रोडवेज की बसों में अब यात्रा करना महंगा हो गया है। रोडवेज ने 60% से ज्यादा बसों में 5फीसदी से लेकर 16 फ़ीसदी तक किराया बढ़ा दिया है। दिल्ली-यूपी-हरियाणा के साथ ही कुमाऊं मंडल से गढ़वाल और गढ़वाल से कुमाऊं जाने वाले यात्रियों को अब अधिक किराया देना होगा।
उत्तराखंड की सीमा के अंदर में जो बसें चलती हैं उनका किराया नहीं बढ़ाया गया है।
जानकारी के अनुसार यूपी की बसों में किराया बढ़ने की वजह से ही उत्तराखंड की बसों का किराया बढ़ा है। उत्तराखंड की करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा बस यूपी के भूभाग से आवाजाही करती हैं।
बढ़े किराये के बाद देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब ₹420 देने होंगे तो वही हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को ₹450 देने होंगे।