देहरादून: चमोली के देवाल विकासखंड में मारपीट और अपरहण का मामला प्रकाश में आया हैं।मामलें में डीएवी कॉलेज पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट सहित पाँच अन्य युवकों के ख़िलाफ़ पीड़ित की तहरीर थराली थाने में मामला दर्ज हुआ हैं।
देवाल निवासी पीड़ित क़लम सिंह ने बताया कि दयाल सिंह सहित,महिपाल बिष्ट,तेजपाल रावत,जितेंद्र बिष्ट,कार्तिक बिष्ट, कमलेश पंत के द्वारा उनके घर में घुसकर मारपीट की गई,जिसके बाद इन लोगो के द्वारा उन्हें जबरन गाड़ी में बिठाया गया,और देवाल से थराली की ओर ले जाकर पिंडर नदी में फेंकने की बात कही जा रही थी।मेरे शोर करने पर किसी तरह थराली में पुलिस के द्वारा बचाया गया।
पुलिस के मुताबिक मामले में भारतीय दंड सहिंता 115, 137(2),191(2),191(3), 332(c) 351(2),351(3) 352 की धाराओ में मुक़दमा दर्ज किया गया हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी की लिए अलग अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही हैं।