हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक होने के दो मामलों में सीबीआई ने मंगलवार को उत्तराखण्ड समेत सात राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 50 स्थानों पर दबिश दी.
सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश के ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और हमीरपुर जिलों में दबिश दी. वहीं उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, बिहार, हरियाणा में भी छापे मारे हैं. पेपर लीक मामले में अब तक 181 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से कई जमानत पर हैं.
बिहार में नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, लखीसराय, पटना, नवादा तो वही उत्तराखंड में हरिद्वार, देहरादून, उत्तर प्रदेश में जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, लखनऊ, अंबेडकर, पंजाब में पठानकोट, हरियाणा में रेवाड़ी जिला और दिल्ली में दबिश दी. सीबीआई ने तलाशी के दौरान विभिन्न दस्तावेज भी बरामद किए गए. हिमाचल में दबिश के दौरान कई आरोपियों से सीबीआई ने पूछताछ की गई है.