सुपर सैटरडे में खेले जाने वाले आईपीएल के पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आपस में टकराएंगे. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें, सीएसके अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 6 विकेट से हार गई. वहीं मेजबान दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 15 रनों से धूल चटाई थी.
चेन्नई के लिए जितना बेहद जरूरी
चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकाबला जितना बेहद जरूरी है. चेन्नई अगर आज का मुकाबला जीतती है तो सीधे प्लेऑफ में चली जाएगी. अगर हार जाती है तो उसे दूसरे टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा. बता दें,चेन्नई ने अब तक अपने 13 मुकाबलों में 7 में जीत हासिल की, जबकि उसका 1 मुकाबला बारिश के वजह से धूल गया था; चेन्नई 15 अंकों के साथ अभी पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है.
बदला लेना चाहेगी दिल्ली
चेन्नई और दिल्ली का आज इस सीजन का दूसरा मुकाबला है. इससे पहले दोनों टीमें चेन्नई के चेपाॅक में टकरा चुकी है. जहां पर मेजबान चेन्नई ने दिल्ली को 27 रनों से हराया था. आज अपने घर में खेल रही दिल्ली मेहमान चेन्नई को हराकर अपना बदला और उसका प्लेऑफ में जाने का खेल खराब करने उतरेगी.