चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में हुए क्वालिफायर-1 मुकाबले में मेजबान चेन्नई ने गत चैम्पियन गुजरात को 15 रनों से हरा दिया. चेन्नई इसी जीत के साथ 2023 आईपीएल सीजन के फाइनल में प्रवेश कर गयी हैं. 4 बार की चैंपियंन चेन्नई अब तक ये लगाकर सबसे ज्यादा 10 बार फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. वहीं गुजरात के पास फाइनल में पहुंचने का अभी भी एक मौका है; 24 मई को मुम्बई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स में जीतने वाली टीम से 26 मई को गुजरात अपने घर में क्वालिफायर-2 खेलेगी.
क्वालिफायर-1 में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाये. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ने पहले विकेट केलिए शानदार 87 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज ॠतुराज गायकवाड ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 44 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए. तो दूसरे सलामी बल्लेबाज देवन कॉन्वे ने 40 रनों की अच्छी पारी खेली. चेन्नई की तरह से मुकाबले में अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू ने 17-17 बनाए;और रवीन्द्र जडेजा ने 22 रन बनाए. और मोइन अली ने नाबाद 9 रन बनाए. वहीं मुकाबले में धोनी और शिवम दुबे कुछ खास नहीं कर पाए;दोनों 1 रन बनाकर आउट हो गए. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट और नूर अहमद ,राशिद खान और दर्शन नलकंडे ने 1-1 विकेट लिए.
जवाब में गुजरात की निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन ही बना सकीं; और मुकाबले को 15 रनों से गवां दिया. 173 रनों का लक्ष्य गुजरात के लिए आसान नहीं था. क्योंकि पीच बहुत स्लो थी. गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही. गुजरात का पहला विकेट सिर्फ 22 रनों पर गिरा. सलामी बल्लेबाज रिद्धिमा साहा सिर्फ 12 रन पर आउट हो गए. गुजरात के बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट केलिए 19, तीसरे विकेट केलिए 31 और सातवें विकेट केलिए 38 रनों की साझेदारी जरुर की,लेकिन इस साझेदारी को बड़ी साझेदारी में तब्दील नहीं कर पाए जो गुजरात की हार का कारण बनी. गुजरात की तरफ से सर्वाधिक 42 रन और अंत में राशिद खान ने 30 रनों की तेज व जुझारू पारी खेली. इनके अलावा गुजरात का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया;जो गुजरात की हार का कारण बने;सलामी बल्लेबाज रिद्धिमा साहा(12) कप्तान हार्दिक पांडिया(8), डेविड मिलर(4),दासुन शनाका(17), राहुल तेवतिया(3),विजय शंकर(4) बनाकर चलते बने. चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा,महीश तीक्षणा,दीपक चाहर और मतीशा पथिराना ने 2-2 और तुषार देशपांडे ने 1 विकेट झटके.